जोशीमठ आपदा प्रभावितों के के लिए राज्य सरकार करेगी केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: जोशीमठ आपदा प्रभावितों के स्थायी विस्थापन और राहत राशि देने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग करेगी। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस संबंध में कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार, एक सप्ताह में राहत पैकेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जोशीमठ में सभी विभागों और और केंद्रीय एजेंसियों से नुकसान के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है।

सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ के डीएम को सर्वे कार्य तेज गति से करने को कहा गया है, ताकि संपूर्ण रिपोर्ट मिलने के बाद इसी हिसाब से राहत पैकेज के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा सके। सप्ताहभर में इसे केंद्र को भेज दिया जाएगा।

जोशीमठ को लेकर हाल में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में आपदा प्रभावितों को कई तरह की राहत देने पर मुहर लगाई गई थी। साथ ही जोशीमठ के पुनर्निर्माण, पुनर्वास व राहत कार्यों में तेजी के दृष्टिगत केंद्र से राहत पैकेज प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया था।