Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी ने धरा पूर्व प्रधानमंत्री का अद्भुत रूप, फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का मोशन पोस्टर जारी 

Uttarakhand


( Big News Today)

बॉलीवुड में अब बायोपिक का ट्रेंड चल रहा है। कई राजनेताओं पर फिल्में बन चुकी हैं। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 98वें जन्मदिवस पर देश-विदेश में लोग याद कर रहे हैं। इसी मौके पर उनकी जीवनी पर बनने जा रही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की पहली झलक देखने को मिली है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक जीवन, एक प्रतिष्ठित कवि होने और लोकप्रिय जन नेता होने की छवि को दर्शकों के सामने दिखाया जाएगा। उत्कर्ष नैथानी ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। इस फिल्म पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव काम शुरू कर चुके हैं। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली की टीम इस फिल्म को बना रही है।