गोल्डन कार्ड धारक ई-मेल भेजकर जताएँगे विरोध

Uttarakhand



देहरादून

गोल्डन कार्ड से इलाज न मिलने पर पेंशनरो में भारी रोष है रविवार को गवर्न्मेंट पेंशनर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई बैठक में तय किया गया की सभी सदस्य प्राधिकरण को ई-मेल भेजकर विरोध जताएँगे पेंशनर्स ने चेतावनी दी थी कि गोल्डन कार्ड से सुविधा न मिली तो वह धरना देंगे लेकिन धरना कोरोना महामारी के चलते स्थगित करना पड़ा तय किया गया की सोमवार को सभी सदस्य विरोध में कार्ड बनाएँगे और प्राधिकरण को ई मेल के माध्यम से भेजंगे एसोसिएशन ने यह भी माँग की है की जब तक गोल्डन कार्ड से सुविधा नहीं दी जा रही है तब तक सभी पेंशनर्स से अंशदान की कटौती बंद की जाए

बैठक में मौजूद ठाकुर प्रहलाद सिंह ,चौधरी ओमबीर सिंह ,दिनेश जोशी, चंदन शर्मा ,जे एन यादव समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।