देहरादून (Big News Today) सुकन्या विवाह: श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल एवं श्री महंत 108 श्री कृष्ण गिरी जी दिगंबर भरत गिरी जी महाराज के सानिध्य में श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में दो सुकन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें आयु. अंकिता तितोरिया संग चिरंजीव पंकज भारद्वाज और आयु. ज्योति संग चिरंजीव रोहित कुमार दोनों का विवाह आयोजन बड़ी धूमधाम से कराया गया।
विवाह कार्यक्रम में वर-वधु को दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जैसे टीवी, फ्रिज, डबल बेड, गद्दा, रजाई, अलमारी ,सिलाई मशीन, कुर्सी, डिनर सेट, बर्तन, कुकर इत्यादि लगभग 50 50 वस्तुएं प्रदान की गई । जिसमें नवविवाहित जोड़े का जीवन सरलता से चल सके। इस अवसर पर लगभग 600 व्यक्तियों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर अनेक साधु-संतों सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित वर वधू को आशीर्वाद देकर विदा किया । सेवादल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता महासचिव महेश खंडेलवाल, लाल चंद शर्मा, लड़की के भाई मुकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, द्वारिकानाथ माटा, रजनीश यादव, किशन गोयल , अशोक मिश्र, मदन सिंह , विनय वर्मा, अचिन जैन, अमित कश्यप, रोहित अग्रवाल, सहित सेवा दल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नवविवाहित वर वधू को आशीर्वाद दिया। साथ ही विनय वर्मा मीडिया प्रभारी सचिव प्रचार-प्रसार आदि मौजूद थे।