देहरादून
कोरोना से लोग मर रहे हैं। जो संक्रमित ज़िंदा हैं वो डर और भय के माहौल में अस्पताल में हैं। कम गंभीर हैं तो कोविड केयर सेंटर, अस्थाई अस्पताल या फिर घर पर हैं। लेकिन परेशान और भयभीत सभी पीड़ित और उनके परिजन हैं। लोग कोरोना से निजात पाने के लिए, अपने इलाज की व्यवस्थाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सरकार की तरफ देख रहे हैं। ऐसे विपदा की घड़ी में सरकार से जो बन पड़ रहा है, जो समझ मे आ रहा है सरकार भरसक प्रयास कर रही है।
कोरोना पीड़ितों के लिए जिसके जो करना बस में है वो अपनी क्षमताओं से कर रहा है। ऐसे में प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा निर्णय लिया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कोविड-19 से संक्रमित होकर मरने वालों के मृत शवों के दाह संस्कार के लिए वन विभाग से निशुल्क लकड़ियां देने का फैसला लिया है। ये लकड़ियां मृतक के अंतिम संस्कार के लिए वन निगम उपलब्ध कराएगा। कोरोना से मरने वालों का प्रतिदिन का आंकड़ा सैकड़ा को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में मृतकों के परिजनों का आर्थिक बोझ कम करने के लिए वन मंत्री ने राहत दी है।