नोडल अफसरों की सूची संभाल कर रख लीजिए हो सकता है किसी की मदद के लिए इन अफसरों की जरूरत पड़ जाए, आवश्यक हेल्पलाइन के नोडल अफसरों की महत्वपूर्ण सूची है।

Uttarakhand


आवश्यक हेल्पलाइन के नोडल अफसरों की सूची

देहरादून ( By : Faizan Khan )

कोरोना से पीड़ितों में किसको कितनी राहत कहाँ से मिल रही है ये तो पीड़ित ही जाने या उसके तीमारदार ही जानें। लेकिन शासन प्रशासन जनता की मदद के लिए नोडल अफसरों की तैनाती करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिले में सिविड-19 को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन के आवश्यक नोडल अधिकारी और बनाये गए हैं। प्रशासन ने इन सभी आवश्यक सेवाओं और कंट्रोल रूम के नोडल अफसरों के नाम और नंबरों की सूची जारी की है। आप भी इस सूची को डाऊनलोड करके संभालकर अपने पास रखिए , हो सकता है कि किसी पीड़ित और जरूरतमंद की मदद और सहायता करने में आपको इन नोडल अफसरों से सहयोग लेने की जरूरत पड़ जाए। ये सूची आप डाउन कर लीजिए और पढ़ लीजिये। अपने पास रखिये संभालकर।

आवश्यक हेल्पलाइन के नोडल अफसरों की सूची

इस ऊपर की सूची को डाऊनलोड करके रख लो आप सुधि पाठक । हो सकता है जब आप किसी की मदद कर रहे हों तो इन नोडल अफसरों से भी सहयोग लेने की आवश्यकता पड़ जाए।