ज़रूरी ख़बर-: 1 अप्रैल से ये चीजें होने जा रही है महंगी ?

Uttarakhand


Big News Today

भले ही हम नया साल एक जनवरी को मनाते हैं, लेकिन भारत में वित्त वर्ष एक अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक का होता है। इस अवधि में कंपनियों और व्यवसायों को अपनी आय बैलेंस शीट का रिकॉर्ड तैयार करना होता है। लेकिन इसके अलावा भी वित्त वर्ष में कई ऐसे बदलाव होते हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता हुए नजर आता है। इस वित्त वर्ष में भी ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, 31 मार्च अब बेहद करीब है और एक अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो जाएगा। ऐसे में इस दौरान एक अप्रैल से कई चीजें ऐसी हैं, जो महंगी होने जा रही हैं और इसका सीधा असर आपकी और हमारी जेब पर पड़ने जा रहा है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस एक अप्रैल 2022 से कौन-कौन सी चीजें महंगी होने जा रही हैं।

दवाइयाँ महंगी होने जा रही हैं
आपके और हमारे घर में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति जरूर होता है, जिसके लिए हमें दवा लानी पड़ती है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि 800 से ज्यादा दवाएं ऐसी हैं, जिनके दाम 1 अप्रैल 2022 से बढ़ने जा रहे हैं। इसमें एंटी बायोटिक से लेकर पेन किलर जैसी जरूरी दवाएं भी शामिल हैं।

गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं
1 अप्रैल से गाड़ियां भी महंगी होने जा रही हैं। जहां एक तरफ टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2-2.5 फीसदी तक दाम बढ़ाने का फैसला किया है, तो वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपने सभी प्रोडक्ट की कीमत 4 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है।

अपनी सभी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। वहीं, बीएमडब्ल्यू भी 1 अप्रैल से अपनी सभी कारों की कीमत में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है।

क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगेगा
1 अप्रैल से जब भी कोई क्रिप्टो एसेड बेचेगा, तो उस पर एक फीसदी टीडीएस लगने के अलावा क्रिप्टोकरेंसी लाभ के लिए बेचे जाने वाले एनएफटी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

ये चीजें भी होने जा रही हैं महंगी
बाकी चीजों के अलावा छाता, हेडफोन और इयरफोन, इमिटेशन ज्वेलरी, लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर माड्यूल, एक्स-रे-मशीन, इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पार्ट्स भी महंगे होने जा रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि कैसे 1 अप्रैल 2022 से आम आदमी की जेब पर इन चीजों का सीधा असर पड़ेगा!