एक घंटे के मौन उपवास पर रहे पूर्व सीएम हरीश रावत

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को अपने देहरादून आवास पर एक घंटे के मौन उपवास पर रहे। उन्‍होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट कर यह जानकारी दी। वह मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक उस समय मौन उपवास पर रहे जब राज्यपाल विधानसभा में अपना अभिभाषण दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि हरिद्वार जनपद के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। शासन व प्रशासन भाजपा के दबाव में इस उत्पीड़न को कर रहा है। हरीश रावत ने कहा कि इस उत्पीड़न के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए मैं अपने देहरादून स्थित आवास पर एक घंटे के मौन उपवास पर रहा।