सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से लक्ष्मी अग्रवाल ने बढ़ाई अपनी सक्रियता, विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगीं!

Uttarakhand


खाद्यान्न वितरण के दौरान लोगों से बात करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल

देहरादून ( Faizan Khan )

समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा जरूरत मंद परिवारों को कोरोना काल में पहुंचाई जा रही सहायता के तहत आज सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तिलवाड़ी,जगतपुर खादर,ठाकुरपूर में 100 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री, मास्क,सेनेटाइजर,ग्लव्स व पेरासिटामोल के किट वितरित की गई।

खाद्यान्न वितरित करतीं लक्ष्मी अग्रवाल

इस अवसर पर ने लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि वो सदैव जनता के साथ खडी रही है और आगे भी इसी तरह हर सुख दुख में जनता के बीच खड़ी रहेंगी तथा इसी परम्परा का निर्वहन करते हुऐ इस कोरोना महामारी में लगातार जनता के बीच पहुंचकर जरूरतमंदों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि डेढ वर्ष के पूरे कोरोना काल में आम जरूरतमंद लोगो एवं असहायजनों तक यथा संभव सहायता पहुंचाई है।
केन्द्र एवं राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। कोरोना काल में मंहगाई अपने चरम पर है। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं तथा इसके कारण आम जरूरत की चीजों के दाम भी दोगुने हो चुके हैं। टीकाकरण का दंभ भरने वाली भाजपा के राज में दोहरे मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर अनिता आले,कमला नेगी, रवि नेगी,शोभा प्रधान शामिल रहे।

महिलाओं को खाद्यान्न वितरित करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल