तीरथ रावत सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर विकास पुस्तिका जारी, सीएम तीरथ रावत ने किया विमोचन

Uttarakhand


सीएम तीरथ के 100 दिन के कार्यकाल पर विकास पुस्तिका

देहरादून ( By: Faizan khan )

उत्तराखंड की तीरथ रावत सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पूरा होने पर विकास पुस्तिका जारी की गई है। सेवा समर्पण और विश्वास नाम से पुस्तिका का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ये विकास पुस्तिका जारी की है। विकास पुस्तिका का मीडिया सेंटर में विमोचन किया है। पुस्तिका में कुंभ, कोरोना, विकास कार्यों का 100 दिन का लेखा जोखा रखा गया है। विमोचन कार्यक्रम में सांसद नरेश बंसल, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री गणेश जोशी, विधायक हरबंश कपूर, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक विनोद चमोली, विधायक सहदेव पुंडीर, विधायक रामसिंह कैड़ा, विधायक खजान दास सहित कई अन्य विधायक भी शामिल हुए।

100 दिन के कार्यकाल की पुस्तिका का विमोचन करते हुए सीएम एवं अन्य