देहरादून
पेयजल विभाग में जल्दी ही इंजीनियर्स की कमी को दूर करने के लिए मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिए हैं। जलनिगम और जलसंस्थान में इंजीनियर्स की भारी कमी है। पेयजल मंत्री का कहना है कि जलशक्ति मिशन जैसा महत्वपूर्ण अभियान चल रहा है , इसलिए आउटसोर्स से 50जलनिगम में और 50 जलसंस्थान में इंजीनियर भर्ती किये जायेंगे। हालांकि चयन आयोग में अधयाचन भेजा हुआ है। और चयन आयोग में इंजीनियर्स भर्ती की प्रक्रिया भी लंबित है । इंजीनियर्स की कमी से जूझ रहे जलनिगम और जलसंस्थान में कई सौ पद रिक्त हैं। जलनिगम में 221 पदों पर चयन आयोग में भर्ती प्रकिया लंबित चल रही है। पेयजल विभाग के मंत्री बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि 50-50 इंजीनियर आउटसोर्सिंग से रखे जाएंगे। अभी पिछले दिनों डीपीसी करके कई अफसरों के प्रमोशन भी किये गए हैं। आउटसोर्स से इंजीनियर्स की भर्ती करने को लेकर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंत्री का कहना है कि चयन आयोग की प्रक्रिया चल रही है लेकिन तत्काल रूप से कुछ अभियंताओं को आउटसोर्स से रखकर योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।