कोरोना से निपटने के लिए दून उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कर डाली एक बड़ी मांग और दिए कुछ अहम सुझाव

Uttarakhand


देहरादून ( By: Faizan ‘Faizy’ )

दून उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना से जंग में पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। और दोनों दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के हालात पर सरकार से उस पत्र में 15 दिन का सख्त कर्फ्यू लगाने की मांग की है। और कुछ सुझाव दिए हैं। देखिए दून उद्योग व्यापार मंडल ने क्या लिखा है अपने पत्र में। हम पाठकों की सुविधा के लिए पूरा पत्र हूबहू यहां प्रकाशित कर रहे हैं।

दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून

सेवा में,
श्री तीरथ सिंह रावत जी,
माननीय मुख्यमंत्री ,
उत्तराखंड सरकार ।

विषय : 15 दिन का सख्त कर्फ्यू लगाने के सन्दर्भ में ।

महोदय,
निवेदन हैं की हमारे देहरादून में यह कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । आप और आपकी टीम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसी प्रकार इसपर रोक लगे । हम आपके व आपकी सरकार के माध्यम से प्रशाशन, हॉस्पियल, डॉक्टर्स, पुलिस द्वारा की जा रही मेहनत की खुले मन से प्रशंशा करते हैं तथा यह विश्वास दिलाते हैं कि सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर पूरी मजबूती से खड़ा हैं ।

किन्तु इन सब प्रयासों के बाद भी कोरोना महामारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और यह दिनों दिन तीव्र गति से बढ़ता ही जा रहा है ।

सविनय निवेदन है कि जिस प्रकार जिला देहरादून में छोटा छोटा लॉक डाउन लगाया जा रहा है इसमें लगभग 90% दुकानें बन्द हैं किन्तु प्रशाशन द्वारा कुछ चीज़ों की दुकानें खोलने की अनुमति दे रखी है उससे बाजारों में अत्यंत भीड़ हो जा रही है और कोविड को कंट्रोल करने का प्रयोजन भी पूरा नहीं हो पा रहा है ।

महोदय कोविड को कंट्रोल करने के लिए निम्नलिखित सुझाव निवेदन के साथ आपकी सेवा में प्रेषित हैं :-

  1. आपसे निवेदन है कि जिले में 15 दिन का सख्त से सख्त कर्फ्यू लगाया जाना नितांत आवश्यक है नहीं तो महामारी लाखों लोगों को लील जायेगी ।
  2. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे सब्जी, रेस्टोरेंट, आढत, राशन आदि की दुकानें भी बन्द कर दी जाएं और उन्हें केवल होम डिलीवरी ही करने की इजाजत हो ।
  3. केमिस्ट और सर्जिकल की दुकानों को 24 घण्टे की इजाजत हो ।
  4. ट्रैफिक और लोगो का घरों से बाहर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए। केवल हॉस्पिटल या केमिस्ट, डॉक्टर के पास आने जाने वालों को छूट हो वो भी कड़ी पूछताछ के बाद ।
  5. दूध , दही, मीट , बेकरी आदि की दुकानें प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक ही खुलें उसके बाद सख्त कर्फ्यू लगे जो अगले दिन प्रातः 6 बजे ही उक्त अनुसार खुले ।
  6. पेट्रोल पम्प केवल प्रातः 6 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलें ।
  7. ऑक्सीजन गैस और केमिस्ट और सर्जिकल की दुकानें 24 घण्टे खुली रह सकती हों अन्य सभी बन्द रखी जाए ।

मोहदय निवेदन है कि कोरोना को शीघ्र कंट्रोल किया जाना आवश्यक है और व्यपारी समाज आपके साथ इस संकट की घड़ी में पूरी शक्ति के साथ खड़ा है ।

आशा करते हैं कि आप शीघ्र ही उपयुक्त कदम उठाते हुए इस महामारी से अपने प्रदेश की जनता को निजात दिलवाएंगे ।

सादर धन्यवाद

अनिल गोयल (संरक्षक)
विपिन नागलिया( अध्यक्ष)
सुरेन्द्र प्रभाकर (जिला अध्यक्ष)
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष)
सुनील मेसोंन (महासचिव)
कमलेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष)
डी डी अरोड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
परवीन जैन ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष)

दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून