उत्तराखंड में रविवार कोरोना से लिहाज से कुछ राहत भरा रहा। लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या घटी है। वहीं, मौत ने रिकॉर्ड बनाया। नौ मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 5890 नए संक्रमित मिले, वहीं, 2731 लोग स्वस्थ हुए। रविवार को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को छह मई को सर्वाधिक 151 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं, उत्तराखंड में अब 11 मई से लेकर 18 मई तक सख्ती से कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक सिर्फ कल 10 मई को एक बजे तक फल, दूध, सब्जी, मांस, मछली और आवश्यक सेवाों की दुकानें खुलेंगी। शराब और बार बंद रहेंगे। अंतरराज्जीय परिवहन को 50 फीसद अनुमति होगी। साथ ही कारण बताना पड़ेगा। 13 मई को केवल एक बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
शुक्रवार सात मई को 24 घंटे में सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और 137 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। शनिवार आठ मई से नए संक्रमितों की संख्या कम होने लगी। इस दिन 8390 नए संक्रमित मिले थे। अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को को 458 केंद्र में 22855 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये आंकड़ा भी कम है। एक दिन पहले शनिवार को 48553 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। साथ ही कंटेनमेंट जोन बढ़कर 403 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है।