डीएम देहरादून आर. राजेश कुमार है ऐक्शन मोड में किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण फ़ोन पर दिए अधिकारी को निर्देश

Uttarakhand


देहरादून (Report by: FAIZY)

डीएम ने किया मलिन बस्तियों का निरीक्षण
धामी सरकार बनने के बाद नोकरशाही पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शासन स्तर पर किये गए ताबड़तोड़ ट्रांसफर में राजधानी देहरादून के नए जिलाधिकारी के तौर पर डॉ आर राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी गयी मंगलवार को चार्ज संभालने के बाद से ही डीएम आर राजेश हर रोज एक नई जगह औचक निरीक्षण कर रहे है । आज जिलाधिकारी ने मलिन वस्तियों का निरीक्षण किया वंहा पर फैली गंदगी को दूर करने के लिए नगरनिगम को निर्देश दिए साथ ही विन्दाल पुल के पास बनी मलिन वस्तियों के पास नदी में कूड़ा कचरा देख डीएम ने सिचाई विभाग के एचओडी को फोन कर नियमित सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।