कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बाहर ही नहीं, बल्कि घर के भीतर भी एहतियात बरतने की जरूरत है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जनता से अपील की है कि कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर घर के भीतर भी मास्क का प्रयोग करें। ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण न हो।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं, जिनमें परिवार के सभी सदस्य संक्रमित पाए जा रहे हैं। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि जांच रिपोर्ट आने तक संबंधित व्यक्ति लापरवाही बरत रहे हैं। होना यह चाहिए कि कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर घर के भीतर पर मास्क का प्रयोग किया जाए। बाकी सदस्य भी मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा जिन घरों में संक्रमित सदस्य होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, वहां अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोरोना की दूसरी लहर में वायरस का प्रसार अधिक तेजी से हो रहा है। लिहाजा, नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा के लिए घर के भीतर भी उन सभी मानकों का पालन करना चाहिए, जो बाहर निकलने पर किए जा रहे हैं।