देहरादून
सरकार ने बाल रोग विशेषज्ञों से मदद के लिए अनुरोध किया है
सरकार ने बाल रोग विशेषज्ञों से ई-संजीवनी वर्चुअल ओपीडी में सहयोग देने का अनुरोध किया है
राज्य के और राज्य के बाहर के जो भी डॉक्टर्स जुड़ना चाहें वो सहयोग दें
सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुद संदेश जारी करके डॉक्टर्स से अनुरोध किया है
कोरोना काल में डॉक्टर्स के पास बच्चों को ले जाने से बच रहें हैं माता पिता
ऐसे में सरकार ने ई संजीवनी वर्चुअल ओपीडी में बालरोग डॉक्टर्स भी जोड़े हैं
लेकिन बच्चों की समस्याओं और तकलीफों को समझकर इलाज बताने वाले ज़्यादा डॉक्टर्स की ज़रूरत पड़ रही है