देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र का विकास न होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व मॉडल अनुकृति गुसाईं रावत ने क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत को राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत दी है। अनुकृति ने कहा कि लैंसडौन में दस साल से दिलीप रावत भाजपा के विधायक हैं, लेकिन लैंसडौन का समग्र विकास नहीं हो पाया है।

अनुकृति गुसाईं का कहना है कि प्रदेश में विगत छह सालों से भाजपा सरकार सत्ता में काबिज है। दिलीप रावत स्वयं दस साल से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन, अब वे अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं व विकास का रोना रो रहे हैं। कहा कि अब दिलीप रावत को राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाना चाहिए। कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत लैंसडौन को पयर्टन नगरी बनाने व युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल रहे हैं।