नशे की हालत में तीमारदारों से अभद्रता करने पर इस चिकित्साधिकारी को सचिव स्वास्थ्य डॉ-आर राजेश कुमार ने किया सस्पेंड

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

नशे की हालत में मरीजों के तीमारदारों से अभद्रता करने पर सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ शिव कुमार को निलंबित कर दिया।

19 दिसंबर को डा० शिव कुमार, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतपुली, जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा दिनांक 19.12.2022 को अपने कार्यस्थल पर नशे की हालत में चिकित्सालय में उपस्थित 108 कर्मियों एवं मरीजों के तीमारदारों से अभ्रदता कर अनुशासनहीनता की थी। घटना से जुड़ा वीडियो बि वॉयरल हुआ था।

इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी गढ़वाल के संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध उत्तरांचल राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली, 2002 के अधीन यथोचित दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की थी।