बीजेपी को भी झटका: टिहरी से सिटिंग एमएलए धन सिंह नेगी ने थामा कांग्रेस का हाथ, अब कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव!

Uttarakhand


photo: पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ में धन सिंह नेगी

देहरादून (Big News Today)

टिहरी की सीट पर भी इस बार अजब नजारा देखने को मिलेगा। कोंग्रेस के उपाध्यक्ष किशोर रावत आज बीजेपी के हो चुके हैं और बीजेपी के टिहरी सीट से विधायक धन सिंह नेगी ने आज ही थामा कांग्रेस का दामन। दोनों एक दूसरे के सामने चुनाव मैदान में उतरेंगे ऐसा माना जा रहा है आज बीजेपी और कोंग्रेस दोनों ही टिहरी सीट पर प्रत्याशी भी घोषित करने जा रही हैं।

धनसिंह नेगी कल शाम ही टिहरी से देहरादून पहुंच गए थे और उन्होंने कई कोंग्रेसी नेताओं से मुलाकात की थी। आज सुबह सवेरे एक तरफ किशोर उपाध्याय ने बीजेपी दफ्तर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली तो कुछ देर बाद धनसिंह नेगी ने बीजेपी छोड़कर कोंग्रेस की सदस्यता ले ली। पूर्व सीएम हरीश रावत ने धन सिंह नेगी को कोंग्रेस में शामिल कराया है।