भारत विकास परिषद देहरादून की सभी शाखाओं द्वारा पांचवी बार सामूहिक वन्देमातरम गायन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भारत विकास परिषद देहरादून की सभी शाखाओं द्वारा 26 जनवरी 2018 से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामूहिक वन्देमातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में पांचवी बार सामूहिक वन्देमातरम गायन का कार्यक्रम कोविड महामारी की ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय तिलक रोड पर दिन में 3 बजे से आयोजित किया.


मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक भगवती जी ने गणतंत्र दिवस व वन्देमातरम के विषय मे बताया, उन्होंने कहा कि आज भी वन्देमातरम के नाद से शरीर मे जोश भर जाता है,युवाओं में देश के प्रति कुछ कर गुजरने की इच्छा और बलवती होती है
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता जी ने की.


श्री पीयूष निगम के देशभक्ति गीत व ओज के कवि श्रीकांत शर्मा के जोशीले कवितापाठ ने वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया, संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ मुकेश गोयल ने किया, कार्यक्रम के सहसंयोजक कृष्ण कुमार अरोड़ा व रोहित कोचगवे जी ने सारी व्यवस्था को बनाने में सहयोग किया, अंत मे निशा मार्कण्डेय संगीत एकेडमी के बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर ढंग से वन्देमातरम गायन प्रस्तुत किया गया.

इस दौरान नीरज मित्तल प्रान्त व्यवस्था प्रमुख, मनमोहन नागलिया, सुबास चन्द्र शतपथी, चन्द्रगुप्त विक्रम, योगेंद्र अग्रवाल, गोपाल गर्ग, जगदीश बाबला, मधु मारवाह, अंजना महेश्वरी, सुमन जैन, पवन शर्मा, ताजवर सिंह नेगी, खेम चन्द्र गुप्ता
कौल जी, संजय भटनागर व अन्य भी गणमान्य लोग उपस्थित रहें