त्रिवेंद्र सरकार के सभी दायित्वधारियों को तीरथ सरकार ने हटाया, संवैधानिक पदों को छोड़कर आदेश जारी हुआ

Uttarakhand


देहरादून

त्रिवेंद्र सरकार में नियुक्त किये गए सभी दायित्वधारियों को तीरथ सरकार ने हटा दिया है। 18मार्च 2017 से यानी त्रिवेंद्र सरकार के गठन से अबतक के सारे दायित्वधारी हटाये गए हैं। इनमें कई कैबिनेट मंत्री का स्तर प्राप्त थे तो कई राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त थे। अबतक की तीरथ सरकार का सबसे बड़ी कार्यवाही त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों को लेकर है। त्रिवेंद्र रावत सरकार में नजदीकी बीजेपी नेताओं को दिए गए थे दायित्व।

दायित्वधारियों को हटाने का आदेश जारी

सरकार में दायित्वधारी के तौर पर आमतौर पर सीएम के नजदीकियों को ही समायोजित किया जाता है। हालांकि जो संविधानिक पद हैं उनपर नियुक्तियां बनी रहेंगी। सामान्यता माना जाता है कि नई सरकार में नए दायित्वधारी होते हैं। लेकिन उत्तराखंड में 20 दिन पहले कोई नई सरकार नहीं बनी हैं बल्कि वो बीजेपी की ही पुरानी सरकार है, सिर्फ मुखिया बदला है ऐसे में सभी दायित्वधारी हटाना आश्चर्यजनक है।