देहरादून
पेयजल मंत्री ने राज्य में पानी की किल्लत ना होने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं
राज्य में इस बार कम बारिश से जलस्रोतों में डिस्चार्ज कम होने की शिकायतें मिलने लगी हैं
जलसंस्थान से विशेष तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में पानी सप्लाई की व्यवस्था करने को कहा है
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जलशक्ति मिशन और पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं
साथ ही पेयजल विभाग में चल रही प्रभारी अधिकारियों की व्यवस्था को भी बदलने को कहा है
पदोन्नति की डीपीसी करके फुलफ्लैश अधिकारी नियुक्त किये जायें-चुफाल
एक क्षेत्र में एक ही योजना से पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए-चुफाल
अलग अलग योजनाओं में एक ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए-चुफाल
बैठक में सचिव नितेश झा, अपर सचिव राजेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए