संविधान दिवस पर डी.ए.वी. कॉलेज देहरादून में आयोजित हुआ शपथ कार्यक्रम

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के स्वयंसेवको को महाविद्यालय के एन.एस.एस. के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश लाल शाह ने संविधान की शपथ दिलाई साथ ही संविधान के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुपाली बहल ने आज के दिवस का महत्व बताते हुए सभी छात्र छात्राओं को अपने देश के संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम ढौंडियाल, डॉ सविता चौनियाल, एनएसएस के स्वयंसेवक दीपक शर्मा, नीरज, युवराज, खुशी, अपराजिता, तूलिका, आरती आदि उपस्थित रहे।