देहरादून (Big News Today)
कोरोना काल में चिकित्सकीय सेवाओं के लिए विभिन्न पदों पर रखे गए 610 कर्मचारियों के रोजगार पर संकट आ गया है। उपनल से कोरोना काल में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखे गए इन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी को कंटीन्यू रखने की मांग करते हुए रात को मशाल जुलूस निकाला और गांधी पार्क गेट पर प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि उनको मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से 31मार्च को अनुबन्ध समाप्त करते हुए हटा दिया गया है। लेकिन हमने पूरे कोरोना काल में पूरी जिम्मेदारी से काम किया है।अब हम बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए हैं।
इस मामले में अभी दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन या प्रबंधन की तरफ से कोई पक्ष या बयान प्राप्त नहीं हुआ है, जैसे ही उनका पक्ष प्राप्त होगा तो वो भी आप सुधि पाठकों तक शीघ्रता से पहुंचाया जाएगा।