बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को लानी होगी कोरोना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट

Uttarakhand


देहरादून

उत्तराखंड में प्रवेश करने पर बाहरी राज्यों के लोगों को साथ लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। एक अप्रैल से उत्तराखंड में आने के नियमों में सख़्ती हो जाएगी । उत्तराखंड में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार ने फ़ैसला लिया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और कर्नाटक से आने वालों पर कोविड नियमों की सख्ती की जाएगी। 65 वर्ष के व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और 10वर्ष तक के बच्चों को ट्रेवल ना करने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन एयरपोर्ट, बस स्टैंड और बॉर्डर पर टेस्टिंग और चेकिंग व्यवस्था करेंगे। कोविड नियमों का पालन ना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी। उत्तराखंड में अबतक कोरोना पॉज़िटिव मामलों की संख्या एक लाख पहुंच गई है।