देहरादून
अल्मोड़ा की सल्ट सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़े दलों ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया है। बीजेपी से पूर्व सांसद दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश जीना चुनाव लड़ेंगे। महेश जीना अपना तो कोई चुनाव नहीं लड़े हैं लेकिन छोटे भाई सुरेंद्र जीना के चुनावों की सारी व्यवस्था वे ही संभालते रहे हैं। पिछले दिनों कोरोना पीड़ित होने के बाद विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और उनकी पत्नी का देहांत हो गया था।
कांग्रेस से गंगा पंचोली का नाम डिक्लेयर किया गया है। गंगा पंचोली पहले 2017 में भी कोंग्रेस की सल्ट से प्रत्याशी रह चुकीं हैं। गंगा पंचोली की स्वभाविक दावेदारी मानते हुए कांग्रेस नर उपचुनाव लड़ाने का फैसला किया है। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम दिल्ली से घोषित कर दिया गया है। दोनों ही प्रत्याशी मंगवालर 30 मार्च को नामांकन करेंगे।