कांग्रेस की सरकार आएगी तो हर वर्ग का होगा विकास – गरिमा मेहरा दसौनी प्रवक्ता कांग्रेस

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि पार्टी एक या दो दिन में घोषणा पत्र जारी करेगी गरिमा ने बताया कि उत्तराखंड के चारों तरफ़ हमारा घोषणा पत्र होगा मार्तशक्ति जिसकी बदोलत हमें ये राज्य मिला है उनके चारों तरफ़ घोषणा पत्र होगा युवा जो बेरोज़गार है जो दिशाहीन हो रहा है इधर उधर भटक रहा है उनको केंद्र बिंदु में रखा जाएगा कांग्रेस ने वादा किया है बेरोज़गारों से युवाओं से की हम रोज़गार के क्षेत्र में उत्तराखंड को मॉडल राज्य बनाएँगे । गरिमा ने कहा कि भाजपा नेताओ ने जिस तरह यौन उत्पीड़न का काम किया हम उसकी भी जाँच कराएँगे किसानो के लिए भी हम आय दुगनी करे या ना करे लेकिन आत्महत्या के लिए मजबूर नही होना पड़ेगा कांग्रेस के कार्यकाल में तमाम वर्गों के लिए भी हम कार्य करेंगे कांग्रेस सरकार आएगी तो सबका विकास होगा ।