नैनीताल Big News Today
नैनीताल विधायक एंव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजीव आर्य ने सोमवार को रिचि, थापला , भतरौज गाँव , चियोनि नौधर बिनकोट समेत अनेक गाँवो में जाकर प्रचार प्रसार और जनसम्पर्क किया जनता से अपनी जीत के लिए और कांग्रेस की सरकार लाने के लिए समर्थन माँग।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश नैनवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भंडारी जंग बहादुर सिंह मेहरा , शंकर जोशी , रमेश तिवारी , सुरेश आर्य , नवीन जोशी, श्याम मेहरा प्रदीप पंत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।