सीवर लाइन की समस्या के चलते नेहरू कॉलोनी स्थित जल संस्थान में धरना प्रदर्शन किया गया

Uttarakhand


देहरादून ( Report by: Faizy)

आज कोंग्रेस ने रायपुर पूर्व प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा के माँगदर्शन में नेहरू कालोनी में पिछले काफी समय से सीवर लाइन की समस्या के चलते नेहरू कॉलोनी स्थित जल संस्थान में धरना प्रदर्शन किया जिसके समाधान हेतु कई बार जल संस्थान से अनुरोध किया गया परंतु स्वीकृत होने के बावजूद नई लाइन नही बिछाई जा रही है जिसके विरोध में शुक्रवार 2 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एंव क्षेत्रवासीयो ने नेहरू कालोनी स्थित जल संस्थान के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर शीघ्र लाइन बिछाने की मांग की।

धर्मपुर के पार्षद अमित भण्डारी दीपु ने वार्ड के स्थाई निवासियो के साथ जल संस्थान मुख्य कार्यालय नेहरू कालोनी में हल्ला बोल उग्र प्रदर्शन किया ।पार्षद अमित भंडारी दीपु ने जलसंस्थन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर चेताया कि विगत कई वर्षों से यहां सीवर की लाइने पूरी तरह छतिग्रस्त है लेकिन आपका विभाग लापरवाही दिखा रहा है अधिकारी ने एक माह में सीवर कार्य करने का आस्वाशन दिया है।ज्ञापन देने वालो में, प्रभूलाल बहुगुणा, पूर्व राज्यमंत्री dr rp त्यागी, पार्षद अमित भण्डारी दीपु, महेंद्र सिंह रावत, रमेश कुमार मंगू भगत सिंह कॉलोनी के पार्षद इलियास अंसारी,अनिल छेत्री, लाखीराम बिजल्वाण, सौरभ प्रताप, आशिश कंडवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन, कुसुम जुयाल, गीता रावत, आदि शामिल थे