देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राजपुर क्षेत्र के प्रत्याशी राजकुमार के साथ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने डीएल रोड क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी राजकुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा विधायक ने क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया है और नहीं क्षेत्र में कभी भी आकर देखा। भाजपा के शासन काल में जनता त्रस्त और मंत्री मस्त रहे इसलिए अब विधानसभा चुनाव में जनता भजपा से अपना बदला कांग्रेस को वोट देकर लेगी। प्रदेश में जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी, जो प्रदेश के विकास करने सहायक सिद्ध होगी। जनसंपर्क अभियान में संजय कुमार, रीता रानी, आशा टम्टा, आशा मनोरमा डोबरियाल, अशोक कुमार, हेमराज, रमेश कुमार बंटी, सूर्यवंशी, निशा रानी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।