congress mahanagar

Uttarakhand


जिला महानगर कांग्रेस की बैठक
उत्तरकाशी में निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने की तैयारी
उत्तराखंड की जनता भाजपा के कुशासन से नाराज- सूर्यकांत धस्माना
उत्तरकाशी: उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी के सात साल के कुशासन से परेशान है और अब भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से मुक्ति चाहती है यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्तरकाशी के प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की गांधी वाचनालय में आयोजित संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आज आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है , अनिल यादव जैसे भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे व्यक्ति को यूपीसीएल के एम डी के पद पर दो वर्ष का सेवा विस्तार दे दिया गया किंतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा उपनल कर्मचारियों को नियमित करने और समान कार्य के लिए समान वेतन देने के आदेश पर अम्ल करने की बजाय राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्निरीक्षण याचिका में चली गई। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में खनन का काम हैदराबाद की निजी कंपनी को सौंप कर खुले आम आम आदमी को लूटा जा रहा है और प्रदेश को पर्यटन प्रदेश बनाने की जगह कदम कदम पर शराब की दुकानें खोल कर प्रदेश को मदिरा प्रदेश बना दिया गया है। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और रोजगार के नाम पर प्रदेश सरकार व भाजपा नेताओं के संरक्षण में भर्ती घोटाला कर नौकरियां बेचने का काम हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार व हत्या के रिकॉर्ड मामले हुए और अनेक मामलों में सत्ताधारी भाजपा के नेताओं की संलिप्तता के कारण पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही तक नहीं की। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार व भाजपा हार के डर से ना तो छात्र संघ चुनाव करवा रही ना ही निकाय चुनाव करवा रही जिसके कारण छात्रों युवाओं व आम जनता में भाजपा के खिलाफ लगातार आक्रोश व्याप्त हो रहा है और इन्हीं सब कारणों से प्रदेश में कांग्रेस का परचम निकाय चुनावों में लहराएगा। श्री धस्माना ने कहा कि चार धाम यात्रा में इस वर्ष अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा और चारों धामों में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या भी घटी। श्री धस्माना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी निकाय चुनावों के लिए डटने का आह्वाहन करते हुए कहा कि जो इस संकट काल में पार्टी के साथ डट कर खड़े रहे उनके सम्मान की रक्षा की जिम्मेदारी श्री धस्माना की है और जो पार्टी छोड़ कर गए उनको पछताना पड़ेगा और दोबारा पार्टी में आने पर पीछे की पंक्ति में लगना होगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कमल रावत ने श्री धस्माना को विश्वास दिलाया कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी उत्तरकाशी नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर और पार्षद के पदों पर अपना परचम पहरी उन्होंने कहा कि पार्टी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और अध्यक्ष के लिए सामान्य होने की स्थिति में महिला आरक्षित होने की स्थिति में या ओबीसी आरक्षित होने की स्थिति में कौन प्रत्याशी होगा इसके लिए प्रत्याशियों का पैनल भी तैयार कर लिया उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से पार्षद के पदों के लिए 11 के 11 वार्डों में पार्टी ने अलग-अलग श्रेणी के प्रत्याशियों की सूची बनाई है और आरक्षण घोषित होने के बाद उसको प्रभारी को सौंप दिया जाएगा जिला अध्यक्ष श्री मनीष राणा ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि पार्टी में बहुत सारे लोग लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के साथ विश्वास घात करके भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए लेकिन आम कार्यकर्ता आज भी कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्ध है और निकाय चुनाव में बहुत सारे लोग जो असमंजस की स्थिति में थे वापस कांग्रेस में आएंगे और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें बैठक को पूर्व राज्य मंत्री और प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल जी, जगमोहन रावत जी ,विजय सेमवाल जी , शिशपाल पोखरियाल जी ,कविता जोगेला जी, राखी राणा जी ,सविता राणा जी, एकादशी जी, विक्रम रावत जी ,पन्ना लाल जी ,कमल नाथ जी , अनमोल जी , दीपक सेमवाल जी , सतेंद्र कमाई , विजेंद्र नौटियाल , बी एल घलवान, सूरत रावत जी, मनीष पंवार , आदर्श सिंह राणा ,कपिल असवाल , प्रवीण कुमार मौजूद रहे ।