देहरादून Big News Today
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहला दिन सदन में उन नेताओं के प्रति शोक संदेश और श्रद्धाजंलि दी गई जिनका पिछले दिनों देहांत हुआ है। सदन में नेता प्रतिपक्ष रहीं स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश, यूपी के सीएम रहे कल्याण सिंह और विधायक गोपाल रावत को याद किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय इंदिरा हरीदेश को दीदी कहकर याद किया और बोले कि जब वे लखनऊ में पढ़ते थे तब से दीदी को देख रहे हैं। महिलाओ में सर्वाधिक मतों से जीतने वाली महिला थीं इंदिरा जी, उनके व्यवहार में कोई अंतर कभी नही रहा, चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष में रहीं हैं। उनके बोलने और काम करने में कोई फर्क नही रहा। सीएम धामी ने कोंग्रेस शासन के दौरान इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए कहा कि वे मुझसे कहती थी कि तुम सरकार के पुतले फूंकते हो और काम कराने भी आते हो। सीएम ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि उनको ईश्चर के श्री चरणों मे स्थान मिले।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी सीएम पुष्कर धामी ने श्रद्धाजंलि दी। सीएम ने कहा कि कल्याण सिंह मेरे गुरु थे, उन्होंने राममंदिर निर्माण के लिए अपनी सरकार कुर्बान की थी, कल्याण सिंह जी ने कहा था एक नही कई सरकार कुर्बान है। सीएम ने कहा कि अपनी और सदन की ओर से उनको श्रधांजलि अर्पित करता हूँ। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के दिवंगत विधायक गोपाल रावत को श्रधांजलि दी। सदन में सीएम धामी ने गोपाल रावत को याद करते हुए छात्र जीवन की राजनीति को भी स्मरण किया।
सीएम धामी के अलावा सरकार के मंत्रियों और विधायकों सहित नेताप्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और विपक्षी विधायकों ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी और याद किया।