कोटद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं सभी पार्टी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है किंतु दलबदलू नेताओं का दौर अभी भी जारी है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका दिया है।
आप नेता मेजर जनरल (सेनि) सीके जखमोला ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्हें कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी उपस्थित थी।