सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्यापूजन कर लोक कल्याण की कामना की

Uttarakhand


फोटो: कन्यापूजन करते सीएम योगी

Big news today

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महानवमी के दिन कन्या पूजन किया। आज शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी का पूजन हुआ है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के माध्यम से भी संदेश दिया है।

फोटो: कन्यापूजन करते सीएम योगी

सीएम योगी ने लिखा है कि “पावन शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज महानवमी के दिन Gorakhnath Mandir में कन्या-पूजन कर लोक-कल्याण की कामना की। माँ भगवती की कृपा हम सभी पर बनी रहे। जय माता की! “

फोटो: कन्यापूजन करते सीएम योगी