देहरादून
बीजेपी के राजनीतिक घटनाक्रम में हो रही कोर कमेटी की बैठक छोड़कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चले गए। कोर कमेटी की बैठक करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई थी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करीब 5बजे ही बैठक छोड़कर निकल गए। सीएम से जाते हुए बीजापुर गेस्ट हॉउस के गेट पर मीडिया कर्मियों ने गाड़ी रोक कर सवाल करने की कोशिश की लेकिन सीएम की गाड़ी नहीं रुकी। और वे आवास पर निकल गए। जबकि कोर कमेटी की बैठक चलती रही।
कोर कमेटी की बैठक में ऑब्जर्वर रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, सांसद नरेश बंसल, सांसद रानी राजलक्ष्मी शाह, मंत्री धनसिंह रावत, महामंत्री संगठन अजय कुमार सहित कई नेता शामिल हुए।