बिग ब्रेकिंग: एक ही अस्पताल के 50 डॉक्टर्स, 100 नर्स, 62 अन्य स्टाफ हो चुका है कोरोना पॉज़िटिव, ये सभी वो हैं जो कोविड वार्ड में नहीं बल्कि अन्य मरीज़ों के इलाज में ड्यूटी कर रहे थे।

Uttarakhand


देहरादून (Report by : Faizan Khan )

जौलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर भी कोरोना का हमला हुआ है। जौलीग्रांट के 25 सीनियर डॉक्टर, 25 जूनियर डॉक्टर्स अबतक कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं। डॉक्टर्स के अलावा 100 स्टाफ़ नर्स, और 62 अन्य स्टाफ सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनका सभी का इलाज चल रहा हैं। कुछ अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ होम आऐसोलेशन में हैं।

जौलीग्रांट हिमालय हॉस्पिटल के एमडी विजय धस्माना ने बताया कि कोरोना वार्ड में काम करने वाले सभी डॉक्टर्स , स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ सुरक्षित हैं। क्योंकि कोविड वार्ड में ड्यूटी के दौरान नियमों का पालन किया जा रहा है। विजय धस्माना कहते हैं कि कोरोना संक्रमित होने वाले डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ वो हैं जिनका कोविड वार्ड में ड्यूटी नहीं है बल्कि ये अन्य प्रकार के मरीजों के कहीं संपर्क में आये हैं, या कहीं बाहर किसी के संपर्क में आये हैं, या सफर में या बाज़ार में या कहीं अन्य किसी संक्रमित के संपर्क में आने और फिर अस्पताल में एक दूसरे अपने स्टाफ के संपर्क में आने से कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं।

जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भी कोरोना मरीज़ों का अलग से आइसोलेटेड ब्लॉक में इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में 240 icuऔर ऑक्सीजन युक्त बैड हैं। जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में कोरोना मरीज़ों का इलाज हो रहा है।