देहरादून ( Report: Faizan ‘ Faizy’ )
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारी पार्टी में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं होती है। एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने सीएम बनने को लेकर खुलासा किया। कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में पुष्कर धामी ने कहा कि 2017 में सरकार बनते समय उनको मंत्री बनने की उम्मीद थी लेकिन नहीं बन पाए। जब इस वर्ष मार्च में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत को हटाकर तीरथ रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया तब उनके डिप्टी सीएम बनने की चर्चाएं चलीं और मीडिया ने भी उनका नाम खूब चलाया । पुष्कर धामी ने ये भी बताया कि उन्होंने दिल्ली तक दौड़ लगाई और फिन भी किये लेकिन मंत्री भी नहीं बन सके।
सीएम धामी ने कहा कि इस बार वे ना कहीं किसी से मिलने गए और ना संपर्क किया लेकिन पार्टी ने खुद ही सीएम बना दिया। इसलिए हमारी पार्टी में देर भले ही हो लेकिन अंधेर नहीं होती है। सीएम पुष्कर धामी की इस बात पर खूब तालियां बजी।