रिज़ल्ट आने से पहले सीएम धामी की मुलाक़ातों का सिलसिला जारी पूर्व सीएम और सांसद तीरथ सिंह रावत से मिलने पहुँचे धामी

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां जीत के जोड़ भाग की गणित में जुड़े हुए हैं। तो वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान के बाद से ही लगातार प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे चुनाव के मद्देनजर तमाम अहम बातचीत भी कर रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। तो वहीं, आज मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने उनके जीएमएस रोड स्थित आवास पर पहुंचे।