Big Raid: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस चौकी में आधी रात को मारा छापा, देखिये क्या मिला

Uttarakhand



देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी एनर्जी के साथ रात-दिन दौड़ रहे हैं। सीएम धामी गुरुवार की आधी रात को अचानक कैंट थाना क्षेत्र की बिंदाल चौकी पहुंच गए। उनके साथ बीजेपी के नेता कैलाश पंत भी मौजूद थे। सीए। के आने की ना तो चौकी इंचार्ज को जानकारी थी और ना ही इलाके के पुलिस अफसरों को। अचानक पहुंचे सीएम को देखकर चौकी में मौजूद ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। सीएम ने चौकी में रिकॉर्ड रख रखाव की जानकारी ली और क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। कुछ देर बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चौकी से वापस लौट गए। सीएम के इस अचानक छापेमारी स्टाइल के निरीक्षण की पूरे पुलिस महकमे में चर्चा हो रही है।