राजपुर पुलिस देहरादून ने GRD कॉलेज से 06 कंप्यूटर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को 03 घंटे में किया गिरफ्तार

Uttarakhand



Big News Today

थाना-राजपुर जनपद देहरादून

GRD कॉलेज से 06 कंप्यूटर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को 03 घंटे में किया गिरफ्तार

अभियोग/घटना का विवरण -:
थाना राजपुर पर दिनांक 12 अगस्त,2021 को अंकित अहूलूवलिया निवासी जीआरडी ग्रुप 214 राजपुर रोड थाना राजपुर देहरादून द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उनके द्वारा दिनांक-11-12/08/2021 को जीआरडी कॉलेज से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पीछे की ओर से खिडकी की जाली काटकर 06 कम्पयूटर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया उक्त दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 163/2021 धारा 457/380 भादवि बनाम-अज्ञात पंजीकृत किया गया । उपरोक्त घटना व मुकदमा पँजीकृत होने पर थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा तुरन्त उच्चाधिकारीयो को सूचना दी गई, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदया “नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं * पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया “डालनवाला” देहरादून* के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थानाध्यक्ष द्वारा थाना राजपुर तैनात कर्मीयो मे से उपयुक्त अधि0/कर्म0गणो का चयन कर टीम गठित की गई ।

-:गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण -:
थाना राजपुर पर गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी एंव अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू उच्चस्तरीय सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से सूचना मिली कि जीआरडी कॉलेज से जो 06 कम्पयूटर चोरी हुए है उन 06 कम्पयूटर को अभि0गण थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत मैक्स अस्पताल से पहले स्थित पट्रोल पम्प के पास कच्चे मार्ग पर बेचने की फिराक मे खडे है प्राप्त सूचना पर अविलम्ब गठित टीम उपरोक्त स्थान पर पहुची तो तीव्रता के फलस्वरूप अभियुक्त गणो को दिनाँक 12/08/21 समय- 21.10 बजे उक्त स्थान से गिरफ्तार किया गया । तथा अभि0गणो के कब्जे से 06 कम्पयूटर बरामद किये गये । राजपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग पंजीकृत होने पर 03 घन्टे की अल्पावधि मे चोरी का अनावरण कर अभि0गणो को गिरफ्तार कर चोरी गये माल की 100% बरामदगी की गई ।

-:अभियुक्त गणो से पूछताछ व अपराध का तरीका:-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गणो से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की हम चोरी करने वाले स्थान की दिन मे कबाड की दिखावटी फेरी कर रैकी कर चिन्हित कर लेते है तथा मौका देखकर खिडकी/दरवाजा को आरी से काटकर या ताला तोडकर घर आदि मे रखे समान की चोरी कर लेते है एवं चोरी गये समान को न्यूनतम दामो से लेवर/मजदूरो की बस्ती आदि मे बेच देते है ।

नाम/पता अभि0गण

01-कपिल कुमार पुत्र हेमराज सिंह उम्र-21 वर्ष
02- अंकित कुमार पुत्र हरदयाल सिंह उम्र-18 वर्ष
निवासीगण- ग्राम-सद्दोबैर उर्फ बरेखा थाना स्यौहरा जिला-बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासीगण-कांठबंगला बस्ती थाना राजपुर देहरादून

-:बरामद चोरी गया माल:-
01- मॉनीटर HCL – 3 नग
02- मॉनीटर WIPRO- 02 नग
03- मॉनीटर CONSISTENT- 01 नग
अनुमानित कीमत -90,000/- लगभग

-:पुलिस टीम थाना राजपुर:-

01-SO राकेश शाह
02-SI अरूण असवाल
03-कानि0 436 अँकुल कुमार
04-कानि0 285 सुरेन्द्र सिंह