भुवन कापड़ी के स्टिंग वीडियो पर बोले सीएम धामी: कांग्रेस का अवैध खनन प्रेम हुआ उजागर

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार में अवैध खनन होता रहा है। और यही बात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के (स्टिंग) वीडियो में भी सामने आई है। बीजेपी मुख्यालय में टीवी पत्रकारों को दिए एक बयान में सीएम धामी ने ये बात कही है। सीएम ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रत्याशी भुवन कापड़ी के स्टिंग वीडियो को लेकर ये प्रतिक्रिया दी है जिसमें भुवन कापड़ी सरकार बनने पर मनमर्जी का खनन कराने जैसा वादा करते हुए दिख रहे हैं।

देखिये वीडियो

बीजेपी कार्यालय में जमकर ढोल बजाकर खुशियां मनाई गईं। बीजेपी जनता का भारी समर्थन मिलने से सरकार बनाने का दावा कर रही है। सीएम ने कहा है कि बीजेपी 60 पार सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

सीएम ने स्टिंग वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कोंग्रेस का चाल-चरित्र और चेहरा यही है, बीजेपी मुख्यालय में सांसद नरेश बंसल, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।