देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चुनाव में सहयोग करने और समर्थन देने के लिए सभी का धन्यवाद करता हूँ। हम आश्वस्त हैं कि सरकार हमारी बनेगी। आज अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से सीएम धामी देहरादून में पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर कई पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दीं।
लक्सर विधायक संजय गुप्ता के प्रदेश अध्यक्ष पर लगाये गए आरोप वाले वीडियो के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच कराएंगे कि आखिर कहीं उसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है। सीएम धामी ने ध्रुवीकरण वाले बयान को लेकर एक सवाल पर कहा कि उत्तराखण्ड सैन्य बहुल प्रदेश है, हमारी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगी हुई हैं, हमारी विशेष सांस्कृतिक पहचान है इसलिए हमने तय किया है कि सरकारआने पर हम एक विशेषज्ञों की कमेटी गठित करके सभी के लिए समान कानून लागू करने का ड्राफ्ट तैयार करेंगे। मैं सभी कार्यकर्ताओं का,पार्टी नेताओं का और प्रदेश की जनता का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने चुनाव में लगकर काम किया है।