चिंताजनक: ब्लैक फंगस के मरीज़ों की संख्या एम्स ऋषिकेश में बढ़कर हुई 42, इनमें से 2 मरीजों की हुई मौत, एम्स ने बनाया अलग वार्ड

Uttarakhand




ऋषिकेश / देहरादून

ब्लैक फंगस के मरीजों का एम्स ऋषिकेश में आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है अबतक एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा 42 पर पहुंच गया है। इनमें से एक महिला और एक पुरुष मरीज़ की मौत हो चुकी है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि आज बुधवार की शाम तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 42 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिसमें से अब तक उपचार के दौरान एक महिला समेत कुल 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि ऋषिकेश निवासी एक 81 वर्षीया महिला को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। एम्स में अब तक आए कुल 42 मरीजों में से 39 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से 21 लोगों की सर्जरी होनी बाकी है। कुल भर्ती मरीजों में 21 उत्तराखंड के और शेष 21 उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

जो लोग कोरोना महामारी से लंबे समय तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग जीत चुके हैं उनके लिए ब्लैक फंगस नाम की ये बीमारी का ख़तरा बढ़ रहा है। इसको लेकर हालांकि राज्य सरकारें तैयारी की बात कर रहीं हैं लेकिन ये बहुत चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।