उम्मीद: म्यूकोर माइकोसिस यानि ब्लैक फंगस का एक मरीज़ एम्स में हुआ ठीक लेकिन मरने वाले बढ़कर हुए 3, चिंता की बात ये है कि ब्लैक फंगस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 46 हो गई है।

Uttarakhand


ऋषिकेश / देहरादून

ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ब्लैक फंगस से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिनमें अबतक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन राहत की बात ये है ब्लैक फंगस का एक मरीज ठीक भी हुआ है, इस मरीज़ की इलाज के बाद एम्स अस्पताल से छुट्टी हो गई है। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने जानकारी दी है कि बृहस्पतिवार शाम 6 बजे तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 46 केस आ चुके थे। जिनमें से दो लोगों की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है और एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। उपचार के दौरान एक अन्य रोगी अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय पुरुष की बुधवार की देररात मृत्यु हो गई। अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 42 रोगी भर्ती हैं।