बिग न्यूज़ टूडे: गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने अब तक के रुझानों के अनुसार राज्य में अब तक 155 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है जबकि विरोधी पार्टी कांग्रेस काफी पीछे रह गई है. कांग्रेस को अब तक महज 18 सीटों पर बढ़त मिली है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने राज्य में शानदार प्रदर्शन के बड़े- बड़े दावे किए थे लेकिन पार्टी को अब तक महज छह सीटों पर बढ़त मिली है. स्पष्ट है बीजेपी फिर से गुजरात में सत्ता में वापसी कर रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
