देहरादून के महानगर अध्यक्ष बने सिद्धार्थ अग्रवाल पर अपने स्वर्गीय पिता की विरासत को सहेजने की जिम्मेदारी, बीजेपी ने बनाए प्रदेशभर में नए जिला अध्यक्ष

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

बीजेपी के देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल की राजनीतिक विरासत को सहेजने का अवसर भी मिल गया है। उत्तराखंड भाजपा ने नये सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इस बार बीजेपी ने पार्टी संगठन की दृष्टि से जिलों में बढ़ोत्तरी करते हुए काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार, ऋषिकेश और रुड़की को भी पार्टी संगठन में नए जिलों के रूप में शामिल किया गया है जिससे अब पार्टी के जिलों की संख्या 19 हो गई है, पहले ये संख्या 14 थी यानी 13 राज्य के प्रशासनिक जिले और राजधानी देहरादून को महानगर एवं ग्रामीण दो जिलों में रखा हुआ है। अब इस बार से बढ़े हुए 5 जिलों को इस रूप में भी देखा जा रहा है कि प्रशासनिक तौर पर भी इन शहरों को जिला बनाने की मांग लंबे से हो रही है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर निम्न ज़िला अध्यक्षों की घोषणा की गयी की गयी है। प्रवक्ता मधु भट्ट ने कहा कि पार्टी संगठन के बढ़े हुए 5 नए जिलों को संगठन का काम प्रभावी ढंग से करने के नजरिये से ही देखा जाना चाहिए। और अध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी की एक प्रक्रिया के तहत होती है।

बीजेपी संगठन के जिले और उनके नियुक्त जिला अध्यक्ष

  1. उत्तरकाशी सतेंद्र राणा
  2. टिहरी राजेश नौटियाल
  3. चमोली रमेश मैखुरी
  4. रुद्रप्रयाग महावीर पवार
  5. देहरादून ग्रामीण मिता सिंह
  6. देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल
  7. ऋषिकेश रविंद्र राणा
  8. हरिद्वार संदीप गोयल
  9. रुड़की सोभाराम प्रजापति
  10. पौड़ी सुषमा रावत
  11. कोटद्वार विरेंद्र सिंह रावत
  12. पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
  13. बागेश्वर इंद्र सिंह फ़र्शवाण
  14. रानीखेत लीला बिष्ट
  15. अलमोड़ा रमेश बहुगुणा
  16. चम्पावत निर्मल मेहरा
  17. नैनीताल प्रताप बिष्ट
  18. काशीपुर गुंजन सुखीजा
  19. ऊधम सिंह नगर कमल जिंदल