देहरादून
भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक आज अचानक बुलाई गई है। बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह देहरादून पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बीजेपी कोर कमेटी में ऑब्जर्वर भी भेजे गए हैं। कोर ग्रुप की बैठक 11 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन उससे पहले ही बैठक बुला ली गई है। आज शाम 4:30 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में कोर कमेटी की बैठक होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गैरसैण में हो रहे बजट सत्र से देहरादून पहुंच चुके हैं। अचानक बुलाई गई इस बैठक को लेकर तरह तरह की चर्चाएं राजनीतिक गलियारे में हो रहीं हैं। इसमें नेतृत्व परिवर्तन से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार, बीजेपी के अगले हफ्ते होने वाली कार्यसमिति, 18 मार्च को सरकार के 4वर्ष पूरे होने के संदर्भ में रणनीतिक मंथन होने जैसे विषय बैठक के एजेंडे में माने जा रहे हैं।
बीजेपी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान इस अचानक की बैठक को लेकर सामने नहीं आया है। लेकिन पार्टी महामन्त्री कुलदीप कुमार का कहना है कि सामान्य बैठक है जिसमें 11मार्च से शुरू होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। ऑब्ज़र्वर क्यों भेजे गए हैं इस सवाल पर इससे अधिक कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।