
देहरादून।
देहरादून की कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी में कई दावेदार सामने आ रहे हैं। इस सीट पर वैध और निर्वाचित कब्जाधारक पूर्व विधायक स्व. हरबंस कपूर की दुःखद मृत्यु हो जाने से इस सीट पर कई दावेदार हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने भी कैंट सीट पर टिकट मिलने की दावेदारी की है। विनय गोयल ने अपना राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र का पूरा बॉयोडाटा बनाकर प्रदेश चुनाव प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करके दावेदारी की है। चुनाव प्रभारी को उन्होंने अपना प्रोफाइल सौंपा है। अनिल गोयल पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे हैं और उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन में भी भूमिका निभाई है। अपने प्रोफाइल में उन्होंने अपने इरादों को दर्शाती हुईं कविता की पंक्तियां लिखीं हैं।
“जीत की ख़ातिर जुनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा ख़ून चाहिए।
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।।”