देहरादून
देश के कई राज्यों के साथ ही अब उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू संक्रमण की आमद हो गई है, देहरादून और कोटद्वार से भेजे गए मृत पक्षियों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।सोमवार देरशाम को आयी रिपोर्ट में कौओ और अन्य पक्षियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही वन विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को सावधानी के निर्देश दिए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं। प्रमुख मुख्य वन सरंक्षक राजीव भरतरी ने प्रदेशभर से रात में ही सोमवार की ताजा जानकारी जुटाई और एलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल को नोडल अफ़सर बनाया गया है।
सोमवार को भी देहरादून सहित कई स्थानों पर कौओं और कबूतर मृत पाए गए हैं । अबतक मृत पाए गए कौओं और कबूतरों की तादाद कई सौ पहुंच गई है। आम लोगों से कहा गया है कि कहीं पर भी कौए, कबूतर या अन्य पक्षी मृत मिलें तो उसे छुए नहीं बल्कि वन विभाग को सूचित करें। बर्डफ्लू की दस्तक से पोल्ट्री फार्म पर भी खतरा मंडराने लगा है। पोल्ट्री उत्पादों जैसे चिकन और अंडे पर भी भारी कारोबारी असर देखने को मिल सकता है।