कन्या राशि वालों को नए साल में कार्यक्षेत्र में मेहनत का पूरा फल मिलेगा: अम्बिका

Uttarakhand


प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर अम्बिका

ज्योतिष/आस्था

कन्या राशि वालों को प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर ‘ अम्बिका ‘ बता रहीं हैं, कि कैसा रहेगा आपका साल 2021. ( ईमेल: ambika.9760reader@gmail.com ) (मोबाइल: 9760157885 )

कन्या राशि

साल 2021 में शुभ समाचार के मिलेंगे और आर्थिक जीवन बेहतर होगा। साल की शुरुआत में किसी नए स्रोत धन प्राप्ति होगी और पूरे साल धन लाभ होता रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आर्थिक लाभ होगा। नई नौकरी में सफलता मिलेगी। मार्च-अप्रैल में विवाह के योग बनेंगे और साल के मध्य में सफलता की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाएगी। हालांकि इस दौरान अधूरे पड़े कार्य करने का मौका मिलेगा और समाज में मान-सम्मान मिलेगी। अगस्त-सिंतबर में धन लाभ होगा और आमदनी में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपके धन संचय करने में सफलता मिलेगी। अक्टूबर-नवंबर में परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगी और उनके साथ संबंध बेहतर होंगे। साल के अंतिम माह में स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखना होगा।

कन्या राशि वाले ये उपाय अपनाएं

नए साल में प्रत्येक बुधवार के दिन जानवरों को हरे रंग का चारा अवश्य खिलाना चाहिए। ऐसा करने से साल 2021 में आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।